IND vs NZ 1st T20: Rohit Sharma becomes the new king of Sixes in T20 | वनइंडिया हिंदी

2017-11-02 91

Rohit Sharma have already got the name of hit man, but after his performance in the 1st match against New Zealand he got one new achievement and a new name as well. Rohit became the king of sixes in T20 matches of team India. Before him this records was captured by Suresh Raina but Rohit has finally left him behind and become the king of six. What is the records of sixes in T20 matches of top 5 players, know in this video.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जैसे ही दिल्ली टी20 में कॉलिन मुनरो की गेंद पर दूसरा छक्का जड़ा, उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 स्थान एक बार फिर से अपने नाम कर लिया। क्या है बाकी खिलाड़ियों के रिकार्ड्स, जानें इस विडियो में.